
एजेंसी
lic assistant notification 2019 : भारतीय जीवनबीमा निगम (एलआईसी) ने 8000 से ज्यादा पदों पर भर्ती शुरू की है। योग्य उम्मीदवार क्लेरिकल स्टाफ, जिसमें कैशियर, सिंगल विंडों ऑप्रेटर कस्टमर सर्विंस एग्जूक्यूटिव पर असिस्टेंट के पद पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर देशभर की ब्रांच ऑफिस में पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवार 8500 एलआईसी असिटेंट पदों के लिए भारतीय जीवनबीमा निगम (एलआईसी) की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in/.
पर आदेन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन के लिए तारीख--17/09/2019
आवेदन करने की आखिरी तारीख, ऑनलाइन फीस पैमेंट--01/10/2019
ऑनलाइन प्री एग्जामिनेशन के लिए कॉल लैटर के लिए तारीख- 15 अक्टूबर से 22 अक्टूबर
प्री परीक्षा की तारीख-21, 22 अक्टूबर
मैन परीक्षा की तारीख के बारे में जल्द सूचना दी जाएगीष
आवेदन फीस
एससी, एसटी और PWD उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए और बाकि सब के लिए 600 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
चयन उम्मीदवारों को भारत में कहीं भी तैनात किया जा सकता है।
एलआईसी के नोटिफिकेशन के अनुसार, एलआईसी असिस्टेंट भर्ती 2019 के तहत पदों को भरने के लिए एलआईसी विभिन्न डिविजनों सेंट्रल, पूर्वी, पूर्वी केंद्रीय, उत्तरी, उत्तरी केंद्रीय, दक्षिणी, दक्षिणी केंद्रीय और पश्चिमी जोन के कार्यालय भर्ती कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
बैंक पीओ जैसे होगी परीक्षा -
सूचना के अनुसार, एलआईसी असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र बैंक क्लर्क और पीओ परीक्षा जैसा ही होगा। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए एलआईसी असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन करने का डायरेक्टर लिंक यहां दिया जा रहा है। आवेदन नियमों और आवदेन फीस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एलआईसी भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं।