
Rohit Shetty Hospitalised: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म मेकर रोहित शेट्टी अपनी वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं। खबर है कि हैदराबाद में अपनी वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लगी जिसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शेट्टी को वेब सीरीज में एक कार सीन शूट करने के दौरान हाथ पर चोट लगी जिसके बाद उन्हें हैदराबाद के कामिनेनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनके चोटिल होने की खबर मिलते ही आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक उनके ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं।
वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा
आपको बता दें कि फिल्म मेकर रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं। ये पहली बार है जब वह ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए किसी वेब सीरीज को डायरेक्ट कर रहे हैं। इस वेब सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबरॉय, शिल्पा शेट्टी जैसे कलाकार नजर आएंगे। इन सभी स्टार्स का पहला लुक रिवील कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस सीरीज की शूटिंग हैदराबाद में हो रही थी और उसी वक्त सेट पर एक हादसे में रोहित शेट्टी को चोट लग गई है। चोट लगने के बाद अस्पताल में उनकी एक छोटी सर्जरी भी हुई है। फिलहाल उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है लेकिन उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
साल 2023 में रिलीज होंगी ये फिल्में
हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' रिलीज हुई थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई है। वहीं अब साल 2023 में रोहित शेट्टी की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इस साल उनकी पहली वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। इसके अलावा फिल्म 'सिंघम 3', 'सूर्यवंशी 2' और 'गोलमाल 5' जैसी फिल्में भी रिलीज हो सकती हैं।