मनोरंजन

बिहार के युवा स्टार हेमंत झा ने सीरीज 11-11 में तहलका मचाया।

बिहार के युवा स्टार हेमंत झा ने सीरीज 11-11 में तहलका मचाया।

कुमार समत

वरिष्ठ पत्रकार।

मुंबई : बिहार के युवा स्टार हेमंत झा ने जी 5 पर आयी सीरीज 11-11 में तहलका मचा रखा है। दर्शकों को शूल में फिल्म स्टार मनोज वाजपेयी की सफल भूमिका की याद को ताजा कर दिया है। यह एक महज़ संयोग कहिये स्टार वाजपेयी एवं झा दोनों ही बिहार की धरती से तालुक रखते हैं और बिहार की जनता को इन दोनों ही कलाकारों पर बेहद गर्व का एहसास है। 

Open photo

अभिनेता झा इस सीरीज में एक पुलिस अफसर की भूमिका में हैं। अपराध की एक घटना में एक सिपाही किसी निर्दोष बालक को पकड़ कर उसे पीट रहा है।  वह सिपाही अपने अफसर को भी उस बालक के बारे में गलत जानकारी देता हैं। अफसर पहले तो सिपाही की बातों को मान लेता है, लेकिन जब अफसर को उस बालक के निर्दोष होने का आभास होता है तो वह अपने सिपाही को जोरदार थपर जड़ देता है। दर्शक इस सीन को बड़े ही रोमांटिक रूप में देखते हैं। 

Open photo

झा इससे पहले भी कई सीरीज में धमाल कर चुके हैं। मनीलांड्रिंग पर बनी सीरीज धारावी में इनकी भूमिका सराहनीय रही थी। दर्शक इन्हें छोटे बिहारी बाबू के रूप में देखने लगे थे।एल.एस.

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email