विश्व

बांग्लादेश के लोगों की चमकी किस्मत, जमीन से निकला बेशकीमती खाजना;

बांग्लादेश के लोगों की चमकी किस्मत, जमीन से निकला बेशकीमती खाजना;

मीडिया रिपोर्ट 

Natural Gas Reserves:  बांग्लादेश में प्राकृतिक गैस भंडार की खोज हुई है. इसे देश के लिए एक बड़ी खुशखबरी के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि यह खोज बांग्लादेशी अर्थव्यवस्था में एक बड़ा उछाल ला सकती है.. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह गैस भंडार दक्षिणी भोला जिले में मिला है. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिजली, ऊर्जा और खनिज संसाधन राज्य मंत्री नसरुल हामिद ने नए गैस रिजर्व की खोज की घोषणा की. उनके मंत्रालय के नए खोजे गए भोला के एक कुंए से प्रतिदिन 20 मिलियन क्यूोबिक फीट से अधिक गैस निकालने की संभावना है.

गैस की खोज रहेगी जारी
मंत्री ने कहा कि पेट्रोबांग्ला  2025 तक 46 नए अनवेषण, विकास और वर्क-ओवर कुओं को खोदने जा रहा है. उन्होंपने देश में नेचुरल गैस की खोज जारी रखने पर बल दिया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भोला जिले में गैस संरचना की खोज सरकारी बांग्लादेश पेट्रोलियम एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन कंपनी लिमिटेड (BAPEX) ने की है.

पिछले कुछ वर्षो में खोजे गए कई कुंए
पिछले कुछ वर्षों में, BAPEX ने लगभग एक दर्जन छोटे-से-मध्यम आकार के क्षेत्रों की खोज की है. इनमें अब तक का सबसे बड़ा क्षेत्र भोला में है, जो एक अपतटीय द्वीप है जो 3,403.48 वर्ग किमी के क्षेत्र को कवर करता है और राजधानी ढाका से लगभग 205 किमी दक्षिण में है, जो सैकड़ों अरब घन फीट के भंडार का दावा करता है.

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email