विश्व

अमेरिका में यात्री विमान हेलीकॉप्टर से टकराया, दर्दनाक हादसा में 19 लोगों की हुई मौत

अमेरिका में यात्री विमान हेलीकॉप्टर से टकराया, दर्दनाक हादसा में 19 लोगों की हुई  मौत

वॉशिंगटन: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में बड़ा विमान हादसा हुआ है। रोनाल्ड रीगन वॉशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक हेलीकॉप्टर से हवा में टकराने के बाद यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर पोटोमैक नदी में गिर गया। हेलीकॉप्टर से विमान के टकराने का वीडियो भी सामने आया है। यह एक छोटा यात्री विमान था, जिसमें करीब 60 लोग सवार थे। बचाव नौकाएं पोटोमैक नदी में रेस्क्यू अभियान चला रही हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, हादसे के बाद रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर आपातकाल लागू करते हुए बंद कर दिया गया है। अब तक 19 शव न‍िकाले गए हैं।

अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने एक बयान में कहा कि वॉशिंगटन, डीसी के बाहर रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास पोटोमैन नदी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ एक यात्री विमान रनवे पर पहुंचने के दौरान हवा में सिकोरस्की एच-60 हेलीकॉप्टर से टकरा गया। हादसे का शिकार विमान अमेरिकन एयरलाइंस का था। यह बुधवार (स्थानीय समयानुसार) को विचिटा, कैन्सस से रवाना हुआ था।

सेना के हेलीकॉप्टर से हुई टक्कर

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, कैन्सस से अमेरिकी सीनेटर रोजर मार्शल ने बताया कि यात्री विमान जिस हेलीकॉप्टर से टकराया वह अमेरिकी सेना का था। उन्होंने विमान में 60 लोगों के सवार होने की भी बात कही है। मार्शल ने एक्स पर लिखा, 'आज राज हमें एक ऐसी विनाशकारी खबर मिली जिसे किसी बुरे सपने से कम नहीं जा सकता है। विचिटा, कैन्सस ने देश की राजधानी जा रहा विमान, जिसमें लगभग 60 यात्री सवार थे, एक सैन्य हेलीकॉप्टर से टकरा गया।'

इसके पहले डीसी पुलिस ने भी बयान जारी किया था और कहा कि इस दुर्घटना में मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग का हेलीकॉप्टर शामिल नहीं था। एमपीडी ने कहा कि उसका 'हेलीकॉप्टर इस घटना में शामिल नहीं है और वर्तमान में मल्टी-एजेंसी प्रतिक्रिया में सहायता कर रहा है।'

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया हादसे का मंजर

एक प्रत्यक्षदर्शी ने सीएनएन को बताया कि जब वह घर जा रहे थे, तब उन्होंने विमान को गिरते हुए देखा। उन्होंने बताया कि गाड़ी चलाते समय 'जब मैंने शुरू में विमान को देखा तो यह ठीक लग रहा था। जमीन की ओर बढ़ने वाला था, शायद पानी से 120 फीट ऊपर। यह काफी छोटा लेकिन सामान्य आकार का यात्री जेट लग रहा था।' उन्होंने आगे बताया कि 'तीन सेकंड विमान पूरी तरह से दाईं ओर झुका हुआ था.. 90 डिग्री से आगे। यह बहुत चमकीले पीले रंग में जल रहा था और इसके नीचे चिंगारी फूट रही थी।' इसके बाद सबकुछ अंधेरा हो गया।(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email