
Los Angeles Fires: अमेरिका का लॉस एंजेलिस शहर इस समय दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है, पर किसी अच्छी वजह से नहीं। कैलिफोर्निया राज्य का यह शहर आग में झुलस रहा है। हॉलीवुड टाउन जिसे एलए (LA) भी कहते हैं, में विनाशकारी आग की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। पिछले 7 दिनों से शहर धधक रहा है और आग कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।
हर घंटे 1.7 लाख रुपये करने पड़ रहे खर्चा
इस विनाशकारी आग की वजह से लॉस एंजेलिस के सबसे खास इलाकों में घरों के जलने का भी खतरा बना हुआ है। शहर में कई अमीर लोग रहते हैं और अपने घरों को बचाने के लिए वो प्राइवेट फायरब्रिगेड सर्विसेज़ का रुख कर रहे हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ रही है। जानकारी के अनुसार ये लोग अपने घरों को बचाने के लिए हर घंटे 2,000 डॉलर (करीब 1.7 लाख रुपये) खर्च कर रहे हैं।
मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 24
लॉस एंजेलिस में लगी विनाशकारी आग की वजह से अब तक मरने वालों का आंकड़ा 24 पहुंच चुका है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका भी बनी हुई है।
12,000 से ज़्यादा इमारतें खाक
आग की वजह से लॉस एंजेलिस में अब तक 12,000 से ज़्यादा इमारतें खाक हो चुकी हैं। इतना ही नहीं, आग की वजह से कई लोगों के बिज़नेस भी तबाह हो गए हैं।(एजेंसी)
पैसिफिक पैलिसेड्स से हुई आग की शुरुआत
लॉस एंजेलिस के उत्तर-पश्चिमी इलाके पैसिफिक पैलिसेड्स से आग की शुरुआत हुई थी। महज 10 एकड़ के इलाके में लगी आग चंद घंटों के अंदर फैलती गई और अब शहर के ज़्यादातर हिस्से में फैल चुकी है और इस वजह से जान-माल का काफी नुकसान हो रहा है।(एजेंसी)