विश्व

लिबरल पार्टी 9 मार्च को करेगी कनाडा के नए पीएम का चयन

लिबरल पार्टी 9 मार्च को करेगी कनाडा के नए पीएम का चयन

Next Prime Minister Of Canada: जस्टिन ट्रूडो  ने सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इतना ही नहीं, ट्रूडो ने पीएम पद के साथ ही अपनी लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा  के लीडर पद से भी इस्तीफा दे दिया। हालांकि जब तक पार्टी को नया लीडर और देश को नया पीएम नहीं मिलता, तब तक ट्रूडो कनाडा के कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहेंगे। हालांकि अब देश को एक नए पीएम की ज़रूरत है और यह तय हो गया है कि ऐसा किस दिन होगा।

9 मार्च को तय होगा कनाडा का नया पीएम

9 मार्च को तय होगा कि कनाडा का नया पीएम कौन बनेगा। लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा ने इस बारे में ऐलान किया। देश के नए पीएम के साथ ही पार्टी के नए लीडर का भी फैसला होगा, जिसकी जानकारी लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा ने दी।

कैसे तय होगा नया पीएम और पार्टी लीडर?

देश का नया पीएम और लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा का नया लीडर लीडरशिप वोट के ज़रिए तय होगा, जिसकी जानकारी पार्टी की तरफ से ही दी गई।

कौन बन सकता है कनाडा का अगला पीएम?

कनाडा का अगला पीएम कौन बनेगा, इस विषय पर तरह-तरह की अटकलें लगाईं जा रही हैं। पीएम पद की रेस की बात करें, तो अनीता आनंद,  क्रिस्टिया फ्रीलैंड, मेलानी जोली, फ्रेंकोइस-फिलिप शैम्पेन, मार्क कार्नी, क्रिस्टी क्लार्क और डोमिनिक लेब्लांक  कुछ ऐसे नाम हैं जिनका नाम कनाडा का अगला पीएम के लिए चर्चा में है। हालांकि इस रेस में अगर कोई ऐसा नाम आगे निकल जाए, जिसकी चर्चा नहीं चल रही, तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।

किस वजह से ट्रूडो को देना पड़ा इस्तीफा?

ट्रूडो को अब उनकी ही पार्टी में पहले जैसा समर्थन नहीं मिलता और यह उनके कनाडा के पीएम पद से और लिबरल पार्टी के लीडर पद से इस्तीफा देने की सबसे बड़ी वजह है। इतना ही नहीं, ट्रूडो के प्रति कनाडा की जनता को भी अब पहले जैसा भरोसा नहीं रहा। पिछले कुछ साल में ट्रूडो की लोकप्रियता में भारी गिरावट हुई है। भारत  से पंगेबाजी की वजह से ट्रूडो की लोकप्रियता को बड़ा झटका लगा। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतने से भी ट्रूडो के लिए उनकी पार्टी में कुछ हद तक समर्थन कम हुआ, क्योंकि ट्रंप को ट्रूडो के समर्थक के तौर पर नहीं जाना जाता और कई मायनों में कनाडा को अमेरिका से अच्छे संबंधों की ज़रूरत है। ऐसे में लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा में कई लोगों को ऐसा लगता है कि ट्रूडो देश का नेतृत्व करने के लिए सही व्यक्ति नहीं हैं।(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email