
कलेक्टर श्री तारण प्रकास सिन्हा के फेसबुक वॉल से...
राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले के गौठान आजीविका गतिविधियों के ही केंद्र नहीं हैं, बल्कि रचनात्मक ऊर्जा, परिश्रम, आत्मविश्वास और नवाचार के प्रेरणा स्थल भी हैं। इन गौठानों में उम्मीदों और आशाओं की शीतलता है, समझ की साझेदारी का सुकून है। एकजुटता की ताकत है। जब भी किसी गौठान से लौटता हूं, खुद को कहीं ज्यादा तरोताजा महसूस करता हूं।