राष्ट्रीय

ग्रामीणों एवं नपाकर्मियों ने कराई अपने स्वास्थय की जांच

ग्रामीणों एवं नपाकर्मियों ने कराई अपने स्वास्थय की जांच

राकेश यादव

जुन्नारदेव विषाला पंचायत एवं नपा परिषद में निःषुल्क स्वास्थय षिविर संपन्न...

No description available.

छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव:- विगत दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुन्नारदेव की टीम द्वारा ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विषाला में ग्रामीणों का एवं नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव में कार्यरत् समस्त अधिकारी व कर्मचारियों की स्वास्थ्य सम्बंधी निःषुल्क की जांच की गईं। जिसमें एनजीओं में कार्यरत् व्यक्तियों का सराहनीय सहयोग रहा। 

विगत दिवस ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विषाला में सरपंच शंकर कुमरे, सचिव महेष इवनाती, सहायक सचिव दीपक पवार, सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र की टीम की उपस्थित में षिविर का शुभारंभ किया गया जिसमें ग्राम के जिम्मेदार व्यक्तियों सहित समस्त ग्रामवासियों ने निःषुल्क जांच कराया। इसी क्रमानुसार 31 जनवरी को स्थानीय नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव में नपाध्यक्ष रमेष सालोडे, उपाध्यक्ष श्रीमति सोनिया कुमरे एवं स्टाफ की उपस्थिति में पूजन अर्चन कर षिविर का शुभारंभ कर अधिकारियों एवं समस्त नपा में कार्यरत् स्टाफ उपस्थित सदस्यों की निःषुल्क जांच की गईं। 

विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रविन्द्र बाथम के मार्गदर्षन में ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विषाला सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक सहित ग्रामवासियों एवं नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव में संपन्न हुए षिविर में नपाध्यक्ष रमेष सालोडे, उपाध्यक्ष श्रीमति सोनिया कुमरे, समस्त अधिकारी-कर्मचारी, पार्षदो सहित उपस्थित जनों ने निःषुल्क जांच कराई। 

उपरोक्त जानकारी स्वास्थ विभाग से एसटीएस लक्ष्मण उइके ने देते हुए बताया कि निःषुल्क जांच षिविर में जुन्नारदेव विषाला के ग्रामवासियों एवं नगर पालिका कर्मचारियों का टी.बी. शुगर, बी.पी., एचआईवी की निःषुल्क जांच की गई। जिसमें एसटीएम लक्ष्मण उइके, एसटीएलएस श्रीमति शोभा मालवीय, श्रीमति प्रियंका पवार, जन मंगल संस्थान से ओमकार खातरकर, एल.टी. राकेष डेहरिया, एमएसडब्ल्यु छात्र रूखसार बानों सहित अन्य उपस्थित रहें।
 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email