
पटना : आपको बता दें की अपराध जांच एजेंसी (CIA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह व निदेशक महेन्द्र कुमार वर्मा ने बिहार सरकार में अनुसूचित जाति / जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन से पटना में उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। वहीं मुलाकात के दौरान मंत्री संतोष कुमार सुमन ने अपराध जांच एजेंसी (CIA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह व निदेशक महेन्द्र कुमार वर्मा को चल रहे उनके कार्य को लेकर सराहना की एवं बधाई और शुभकामना प्रकट की। वही मुलाकात के दौरान अपराध जांच एजेंसी के अपराध प्रकोष्ठ निदेशक बिहार तरुण कुमार तथा मीडिया प्रभारी विवेक कुमार उपस्थित रहे।