
फरीदाबाद : अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ एम पी सिंह के दिशा निर्देशन में मदर्स डे वृद्धाश्रम फरीदावाद
में बड़ी खुशी और उत्साह के साथ कवि सम्मेलन मनाया गया सभी बुजुर्ग माताओं ने बड़े आनंद के साथ इस प्रोग्राम को अपना आशीर्वाद देकर प्रारंभ किया जिसमें गाजियाबाद शहर से डॉक्टर श्वेता त्यागी कवित्री, वह रूपा राजपूत कवित्री ,निवेदिता शर्मा, गीतकार, अर्चना शर्मा, दीप दीपक युवा उभरते कलाकार ने भी सबको अपने शब्दों से आनंद दिया और इंद्रेश द्वारा मां को समर्पित एक सुंदर कविता गाकर सभी माताओं को पुलकित किया ।
ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एम पी सिंह ने सभी माताओं वह कवित्री बहनों का धन्यवाद करते हुए बार-बार वृद्धाश्रम माताओं के बीच में आने का वादा करते हुए आशीर्वाद लिया।
।। मां।।
आंख खुली जिन को देखा है
उनमें मेरे प्राण हैं
वह मेरी जननी माता है
शत शत उन्हें प्रणाम है
मां की उपमा मा ही है बस
मां तू सबसे महान है
सारी दुनिया तुझ में ही है
तुझसे ही जहान है।