
एजेंसी
मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के दमोह जिले में भाजपा विधायक के जन्मदिन पर आयोजित सार्वजनिक समारोह के मौके पर खूनी संघर्ष हो गया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक विधायक प्रतिनिधि तो दूसरा अतिथि शिक्षक था। संघर्ष के वक्त विधायक धर्मेंद लोधी घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे।
एक की मौत गोली लगने से दूसरे को पत्थर-डंडे से पीटा गया
दमोह जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हेमंत चौहान ने शनिवार को बताया कि मृतकों की पहचान अरविंद जैन (30) और जोगेन्द्र सिंह (30) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के मुताबिक सिंह की मौत गोली लगने से हुई, जबकि जैन को कुछ लोगों ने पत्थर और डंडे से पीटकर मार डाला।
बनवार गांव में था कार्यक्रम
एसपी चौहान ने बताया कि जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर नोहटा थाना क्षेत्र के बनवार गांव में शुक्रवार रात विधायक धमेन्द्र लोधी के जन्म दिन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जैन और सिंह के बीच कथित तौर पर एक विवाद हुआ था। बताया जाता है कि जैन विधायक प्रतिनिध थे, जबकि सिंह अतिथि शिक्षक थे।
आरोपियों की पहचान नहीं हुई
एसपी ने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है और अभी तक किसी भी आरोपी की पहचान नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार घटना के वक्त जबेरा से विधायक लोधी मौके पर मौजूद नहीं थे।