
मुंबई : मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक टीवी अभिनेत्री ने एफआईआर दर्ज कराई है। अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर आरोपी ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने आईपीसी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया कि ‘मुंबई में एक टीवी अभिनेत्री के बयान के आधार पर ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अभिनेत्री ने एक शख्स पर शादी के बहाने कई बार दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आईपीसी की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।