
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Corona Virus) से एक बार फिर हालात बिगड़ रहे हैं. कोरोना वायरस के मामलों में अचानक बढ़ोतरी हुई है. महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों के साथ ही नागपुर में भी कोरोना के खतरे को देखते हुए सख्ती हुई है. नागपुर में एक बार फिर स्कूल, कॉलेज और कोचिंग बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही साप्ताहिक बाज़ार और भीड़भाड़ वाले रैली जैसे आयोजनों पर रोक लगा दी है.
नागपुर में कोरोना का खतरा बढ़ गया है. उद्धव ठाकरे सरकार ने ऐसे देखते हुए एक बार फिर सख्त कदम उठाया है. नागपुर में 7 मार्च तक सारे 7 मार्च तक सारे साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे. इसके साथ ही स्कूल, कालेज, कोचिंग भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
नियमों के अनुसार, होटलों को रात के 9 बजे तक बंद का आदेश है. होटल क्षमता से 50 प्रतिशत खाली रहेंगे. किसी भी तरह की रैली पर भी 7 मार्च तक रोक लगाई है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितिन राउत ने बताया कि मैरिज हॉल 25 फरवरी के बाद बंद कर दिए जाएंगे. मैरिज हॉल भी 7 मार्च तक बंद रहेंगे.