
TNIS- आशीष मालवीय

छिन्दवाड़ा:- कांग्रेस सेवादल कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि आज नोनिया करबल परासिया रोड़ में कांग्रेस सेवादल एवं नगर काँग्रेस कमेटी नोनिया करबल के संयुक्त तत्वाधान में पेट्रोल - डीजल एवं खाद्य पदार्थो की मूल्यवृद्धि के विरोध में केन्द्र एवं मध्यप्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया एवं केन्द्र एवं मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार से मांग की गयी लाॅकडाउन के कारण आम जनता आर्थिक रूप से टूट चुकी हैं एवं आम जनता के रोजी रोटी के साधन खत्म हो चुके हैं एवं कई लोगों के रोजगार एवं नौकरियाॅं छिन गयी हैं इन बिषम परिस्थितियों में पेट्रोल -डीजल की मूल्य वृद्धि आम जनता के लिये करारी चोट हैं ।

भाजपा समर्पित सरकारों का आम जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं हैं एवं इससे आम जनता हलाकान एवं परेशान है और उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है ।
कांग्रेस सेवादल ने देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि पेट्रोल -डीजल के बढ़ाये गये मूल्य को तत्काल वापिस लिये जायें एवं खाद्य पदार्थो के मूल्यों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को नियंत्रित एवं कम किया जायें। आज के कार्यक्रम में काँग्रेस पार्टी के सुरेश कपाले, राजीव तिवारी, महादेव सातपुते, तरूण कराडे़, बंटी सोनी, भूरा भावरकर, संगीता ठाकुर, रजिया बेगम, जुबेदा बी, समीता ठाकुर, गिरजा धुर्वे, शबनम खान, शमशाद बेग, शोभा शर्मा, लकवी कश्मीरी, आस्था सारवान, मिलिन्द नाडकर, राकेश मरकाम, दिनेश डेहरिया, निखिलेश चरण दुबे, संजय पाण्डेय, पंचम अमरोदे, चन्दू ठाकरे, शेषराव उइके, वजीर भाई, लवकेश यादव, राजेन्द्र डोंगरे, संजय विश्वकर्म, राजू विश्वकर्मा, शहबाज खान, राजू ठाकुर, अभिषेक रैकवार, दिलीप ब्रम्हने, गोलू उइके, किशोर उइके, अजय नागपुरे, सुनील इंगले सहित बड़ी संख्या में काँग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।
आशीष मालवीय जिला छिंदवाड़ा एमपी मध्य प्रदेश