
TNIS- आशीष मालवीय
श्री सुन्दरकाण्ड ग्रुप छिंदवाड़ा ने की पहल- बाटे कंबल
छिंदवाड़ा : श्री सुन्दरकाण्ड ग्रुप द्वारा धार्मिकता के साथ साथ एवं सामाजिकता में हमेशा आगे रहकर काम कर रहे ग्रुप द्वारा रात्रि कालीन में हर वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी कोरोना महामारी की के नियमों को ध्यान में रखते हुए ठंड में ठिठुरते जरूरतमंद गरीब बेसहारो को कंबल वा गर्म कपड़े बाटे गए जिसमे मुख्य रूप से ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसार, अक्षय ठाकुर, प्रदीप भारती, संतोष वंशकार,अभिषेक ठाकुर,भानु प्रताप सिंह राठौर,किशन झारिया,जय चंद्रवंशी,राकेश चौधरी,मन्नू राठौर,सुन्नु वंशकार,गुंनु उइके,मेघा उइके उपस्थित रही एवं ग्रुप द्वारा सभी शहर वासियों से अपील की गई है कि कोरोना माहमारी को देखते हुये सभी अपनो के साथ मिलकर बेहसहरो एवं जरूरतमंद को सहारा दे ।
आशीष मालवीय जिला छिंदवाड़ा एमपी मध्य प्रदेश