
दिल्ली/कोलकाता : पश्चिम बंगाल में राजनीतिक लड़ाई अभी भी जारी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्य में अपना विस्तार करने में लगी है तो वहीं ममता बनर्जी भी हमलावर हैं. शुक्रवार को नॉर्थ 24 परगना में ममता बनर्जी ने एक जनसभा को संबोधित किया और कहा कि वह बंगाल को गुजरात नहीं बनने देंगी. ममता बनर्जी ने कहा कि हमें बांग्ला भाषा को आगे बढ़ाना होगा. जब मैं बिहार, यूपी या पंजाब जाती हूं तो उनकी भाषा में बोलने की कोशिश करती हूं. उन्होंने कहा कि अगर आप बंगाल में आए हैं, तो आपको बंगाली ही बोलनी होगी. बंगाल की सीएम ने दो टूक कहा कि वह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगी कि बंगाल में गुंडे यूं ही बाइकों पर घूमते रहे.
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के दौरान से ही विवाद चल रहा है. पहले मतदान के दौरान हिंसा हुई और जब नतीजों में बीजेपी ने 18 सीटें अपने नाम कर लीं तो चुनाव के बाद हिंसा और भी बढ़ गई. दोनों ही पार्टियों की नजर 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर हैं.