राष्ट्रीय

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सिंधी समाज के गो सेवा अभियान से जुड़ने सम्बन्धी पुस्तिका का 11 जून को वाराणसी में करेंगे विमोचन

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द सिंधी समाज के गो सेवा अभियान से जुड़ने सम्बन्धी पुस्तिका का 11 जून को वाराणसी में करेंगे विमोचन

वाराणसी : मसन्द सेवाश्रम रायपुर छत्तीसगढ़ के पीठाधीश, सिंधी समाज के विख्यात संत पूज्य साईं जलकुमार मसन्द साहिब द्वारा देश विदेश में बसे सिंधी समाज के गो सेवा अभियान से जुड़ने के सम्बन्ध में एक पुस्तिका प्रकाशित कराई गई है। पुस्तिका का विमोचन ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज ११ जून को वाराणसी में करेंगे। साईं मसन्द साहिब ९ जून को इस सम्बन्ध में वाराणसी पहुंच गए हैं।

साईं मसन्द साहिब ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानन्द महाराज के नेतृत्व में कार्यरत अंतरराष्ट्रीय हिन्दू संगठन परम धर्म संसद १००८ के संगठन मंत्री भी हैं। भारत सहित विश्व के १०८ देशों की कुल १००८ धार्मिक एवं सामाजिक प्रतिभाएं इस संगठन में शामिल हैं। संगठन भारत के पूज्यपाद चारों शंकराचार्यों के मार्गदर्शन में पिछले तीन वर्षों से गौमाता को राष्ट्रमाता स्वीकार किये जाने हेतु गो सेवा अभियान चला रहा है।

मयंक मसंद, 
प्रवक्ता, मसंद सेवाश्रम रायपुर

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email