
कोलकाता : समाज में इन दिनों एक से बढ़कर एक ऐसी घटनायें सामने आ रही है,कि लोग हैरत में पर जाते हैं। हालांकि सच्चाई क्या है, यह जांच से ही उजागर हो सकता है। पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के निवासी पेशे से पत्रकार मृत्युंजय सरदार ने दावा किया है, कि उनके चाचा दुखी राम सरदार आजीवन अविवाहित रहे। उनका निधन भी कबल पहले हो चुका हैं, लेकिन उसकी जमीन आदि को एक अज्ञात व रहस्यमयी महिला बासंती सरदार के नाम पर कर दिया गया है।
मृत्युंजय ने यह भी दावा किया है, कि संपत्ति किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर दर्ज करने की सूचना या नोटिस परिवार को नहीं दिया गया। हालांकि, ठीक एक महीने पहले अपील मामले 1022/24 में मृत्युंजय ने अपने पक्ष में आदेश होने का दावा किया है।
उन्होंने इस ताजा प्रकरण में आपराधिक साजिश की आशंका जताते हुए सम्पूर्ण मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।