राष्ट्रीय

जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह की सेवा शीघ्र बहाल हो-मंहत ब्रजेश

जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह की सेवा शीघ्र बहाल हो-मंहत ब्रजेश

पटना : बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के न्यासधारी संरक्षक आचार्य महंत ब्रजेश मुनि महाराज ने जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर मिस्कीन को तनखैया मुक्त करने एवं सभी आरोपों से बरी करने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर पंजाब  के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह एवं दमदमा साहिब के जत्थेदार सिंह साहब संत बाबा टीका सिंह को कबीरपंथी समाज की ओर से साधुवाद देते हुए उनकी सेवा शीघ्र बहाल करने की मांग की है। 

Open photo

श्री ब्रजेश मुनि महाराज ने आज़ यहां जारी एक वयान में कहा है,कि जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह की सेवा तख्त श्री हरि मंदिर साहिब में शीघ्र बाहल होना चाहिए।उन्होंने कहा है,कि गुरुद्वारा प्रबंधन से जुड़े कुछ स्वार्थी तत्वों ने साजिश के तहत जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह पर झूठा आरोप लगाकर उनकी सेवा स्थगित करके,इन्हें तनखैया घोषित कर दिया था। 

उन्होंने कहा कि उनके विरुद्ध आरोपों की जांच हेतु गठित कमेटी ने जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर मिस्कीन को सभी आरोपों से बरी कर दिया है।विदित है,कि गुरु ग्रंथ साहिब में कबीर साहेब की वाणियों का महत्वपूर्ण स्थान होने से कबीरपंथी संतो की गहरी आस्था है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email