राष्ट्रीय

Ranveer Allahbadia के खिलाफ तेज हुई कार्रवाई, मुंबई पुलिस ने थमाया नोटिस

Ranveer Allahbadia के खिलाफ तेज हुई कार्रवाई, मुंबई पुलिस ने थमाया नोटिस

मुंबई : ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’  में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया की भद्दी टिप्पणियों पर छिड़े विवाद के बीच मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। मुंबई पुलिस की एक टीम मंगलवार को रणवीर के घर पर पहुंची है। इससे पहले मुंबई पुलिस की टीम खार स्टूडियो भी गई थी, जहां शो की शूटिंग हुई थी। जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन समय रैना और अलाहबादिया को समन भेजा है। दोनों को जांच अधिकारी के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है। उनके खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज होने के बाद खार पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

पेरेंट्स को लेकर अश्लील टिप्पणी करने वाले यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया की मुश्किलें बढ़ती चली जा रही हैं। मुंबई समेत देश के विभिन्न हिस्सों में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। असम में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीँ, महिला आयोग और राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने भी मामले पर संज्ञान लिया है। विभिन्न दलों के नेता सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे है।

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज़ गॉट लेटेंट को लेकर तब विवाद शुरू हो गया, जब हाल ही में शो का नया एपिसोड आया था। जिसमें रैना के अलावा यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, कॉमेडियन यूट्यूबर आशीष चंचलानी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा शामिल हुए थे। इस शो में माता-पिता और महिलाओं के निजी अंगों को लेकर भद्दी टिप्पणियां की गई। हालांकि विवाद बढ़ता देख रणवीर इलाहबादिया ने वीडियो जारी कर माफी मांगी। वहीं, यूट्यूबर ने भी उस एपिसोड को हटा दिया है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कार्रवाई की बात कही है। पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर इस विवाद पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, जो भी सीमा लांघेगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। समाज में कुछ नियम बनाए गए हैं, अगर कोई उनका उल्लंघन करता है तो कार्रवाई की जानी चाहिए।(एजेंसी) 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email