राष्ट्रीय

गाजियाबाद: गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में आग लगने से आसपास के इलाके में मचा हड़कंप

गाजियाबाद: गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में आग लगने से आसपास के इलाके में मचा हड़कंप

गाजियाबाद:  उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में एक बड़ी दुर्घटना घटी. लोनी के भौपुरा चौक पर एलपीजी सिलेंडर से भरे एक ट्रक में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद सिलिंडर फटने लगे, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. धमाकों की आवाज़ 2-3 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. स्थानीय लोग भयभीत हो गए. अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना की जांच जारी है

दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के दिल्ली-वजीराबाद रोड पर भोपुरा चौक पर एलपीजी गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में भीषण आग लग गई। इससे एक के बाद एक कई जोरदार धमाके हुए। सिलेंडर फटने से दो मकानों और तीन गाड़ियों में भी आग लग गई। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची गाजियाबाद पुलिस और दमकल की टीम ने तुरंत आसपास के घरों को खाली कराया। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। इस भीषण अग्निकांड में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग और धमाकों से आसपास भय और अफरा तफरी का माहौल रहा और ट्रैफिक भी बाधित रहा। ट्रक में आग कैसे लगी अभी यह पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है।(एजेंसी)

 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email