
Chaibasa Encounter: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस अभियान में अब तक एक नक्सली मारा गया, जबकि कई अन्य के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। झारखंड पुलिस, 209 कोबरा बटालियन और अन्य सुरक्षा बलों द्वारा यह अभियान छत्तीसगढ़ और झारखंड में सक्रिय नक्सलियों के खिलाफ चलाया जा रहा है।
मुठभेड़ में भारी मात्रा में हथियार बरामद
पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से दो इंसास राइफलें बरामद की गई हैं। मारे गए नक्सली की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर ऑपरेशन चलाया गया था। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और संभावित छिपे हुए नक्सलियों की तलाश जारी है।
नक्सल विरोधी अभियान तेज
झारखंड और छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों को तेज कर दिया गया है। हाल के दिनों में सुरक्षा बलों को कई महत्वपूर्ण सफलता मिली हैं। इससे पहले भी चाईबासा और पड़ोसी जिलों में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ कई सफल ऑपरेशन किए हैं।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान कई नक्सली घायल हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। सुरक्षा बल घटनास्थल को पूरी तरह से खंगाल रहे हैं ताकि कोई भी नक्सली बचकर भाग न सके। पुलिस ने कहा कि जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।(एजेंसी)