राष्ट्रीय

महाराष्ट्र में 14 दिसंबर को होगा कैबिनेट विस्तार, दिल्ली में लगी मुहर, जानिए किसे मिलेगा कौन सा विभाग?

 महाराष्ट्र में 14 दिसंबर को होगा कैबिनेट विस्तार, दिल्ली में लगी मुहर, जानिए किसे मिलेगा कौन सा विभाग?

Maharashtra Cabinet Expansion : महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया कि मंत्रिमंडल का विस्तार 14 दिसंबर को होगा। इसको लेकर दिल्ली में फॉर्मूला तय होने की पुष्टि सूत्रों ने की है। फडणवीस कैबिनेट में साफ सुथरी छवि वाले विधायकों को तरजीह दी जाएगी। दरअसल, फडणवीस खुद इस बात पर जोर दे रहे हैं कि कैबिनेट में ऐसे विधायकों को जगह मिलनी चाहिए जो बेदाग हो।

महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार में बीजेपी से 20, शिंदे गुट से 10 और अजित पवार गुट से 10 मंत्री बनाये जा सकते हैं। दिल्ली में मंथन के बाद यह फॉर्मूला सामने आया है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में बीजेपी आलाकमान ने महायुति के शीर्ष नेताओं देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार से चर्चा के बाद 20-10-10 का फॉर्मूला फाइनल किया है। दिल्ली में संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार 14 दिसंबर को होगा। फ़िलहाल बीजेपी की तरफ से इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।बता दें कि मंत्रिमंडल विस्तार के सिलसिले में अमित शाह से चर्चा के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार दिल्ली पहुंचे है, लेकिन उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दिल्ली नए गए।

सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री फडणवीस गृह विभाग शिवसेना के लिए छोड़ने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में गृह विभाग बीजेपी के पास ही रहेगा. वहीँ, एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना को शहरी विकास मंत्रालय, लोक निर्माण विभाग (PWD) और अजित पवार को वित्त मंत्रालय फिर से दिये जाने की संभावना है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है। बीजेपी ने 132, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है।(एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email