राष्ट्रीय

बिहार में मधुबनी जिले के एक बीइओ के खिलाफ प्रधानमंत्री को शिकायत।

बिहार में मधुबनी जिले के एक बीइओ के खिलाफ प्रधानमंत्री को शिकायत।

नयी दिल्ली : अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति की दिल्ली इकाई ने एक ही स्थान पर वर्षो से जमे बिहार में मधुबनी जिले के एक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्य मंत्री नीतीश कुमार सहित अनेक आला अधिकारियों को पत्र लिखकर  शिकायत की है।

Open photo

पीएमओ ने इस पत्र को आवश्यक निर्देश के साथ बिहार के मुख्य सचिव को भेजा है।शिकायती पत्र में समिति की दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने कहा गया है, कि महेश प्रसाद सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, ब्लाक लखनौर, जिला मधुबनी ,बिहार में एक ही स्थान पर वर्षो से तैनात हैं एवं  भ्रष्टाचार के कई मामलों  में लिप्त हैं। 

Open photo

पत्र में कहा गया है कि श्री सिंह सरकारी नियम के विरुद्ध पिछले छह साल से एक ही स्थान पर पदस्थापित हैं और स्कूल से गैरहाजिर रहने बाले शिक्षकों से महीना लेते है। इस मद में प्रति माह लाखों रुपये की उगाही की जाती है और इसका बंटवारा जिला स्तर तक किया जाता है। मध्याह्न भोजन मामले में भी स्कूलों से लाखों रुपये  की उगाही का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा इनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित चल अचल संपत्ति का भी जिक्र किया गया है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email