राष्ट्रीय

सांसद विवके बंटी साहू को नगर पालिका अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

सांसद विवके बंटी साहू को नगर पालिका अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

राकेश यादव 

नागपुर-से-शहडोल एवं शहडोल-से-नागपुर का जुन्नारदेव के स्टेशन में  स्टापेज की रखी मांग 

छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव : मध्य प्रदेश का बडा विकासखंड तहसील जो कि चारों ओर से पहाडी क्षेत्र से घिरा हुआ क्षेत्र है। नागपुर, शहडोल, रीवा से सीधे सम्पर्क एवं क्षेत्र के विकास एवं उन्नति हेतु जुन्नारदेव विधानसभा की जनता को रेल सुविधाओं के विस्तार की अत्यंत आवश्यकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए एक्सप्रेस गाडी संख्या 11201 नागपुर-से-शहडोल अपने मार्ग से ना चलकर परिवर्तित मार्ग नागपुर आमला जुन्नारदेव छिन्दवाड़ा सिवनी- जबलपुर शहडोल की ओर चल रही है।

इसी प्रकार एक्सप्रेस गाडी संख्या 11202 शहडोल-से-नागपुर जो कि परिवर्तित मार्ग शहडोल जबलपुर- सिवनी छिन्दवाड़ा जुन्नारदेव जुन्नारदेव आमला नागपुर की ओर चल रही है। उक्त दोनों एक्सप्रेस गाडियों का ठहराव जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन पर देने की मांग का ज्ञापन अध्यक्ष रमेश सालोडे नगरपालिका परिषद एवं अपील समिति सदस्य संजय जैन ने सांसद विवेक बंटी साहू को सौंपा गया।

इसी के साथ एक्सप्रेस गाडी संख्या 11755 इतवारी-से-रीवा एवं एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 11756 रीवा-से-इतवारी को परिवर्तित मार्ग से छिन्दवाड़ा जुन्नारदेव आमला से संचालन कर जुन्नारदेव में ठहराव
 करने की मांग की गई है। उक्त दोनों ट्रेनों को जुन्नारदेव स्टेशन पर स्टापेज देना जनहित में जरूरी है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email