नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने बीते एक दशक में तेजी से अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है। वंदे भारत ट्रेन में तो शायद हम सभी कभी ना कभी सफर कर ही चुके होंगे। रेलवे एक कदम और आगे बढ़ते हुए अब वंदे भारत मेट्रो की शुरुआत करने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी देश की पहली वंदे भारत मेट्रो का उद्घाटन 16 सितंबर को करेंगे। यह गुजरात के अहमदाबाद और भुज के बीच चलेगी। यह ट्रेन लगभग दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में चलने वाली मेट्रो की तरह ही होगी। हालांकि यह लंबी दूरी का सफर तक करेगी। महज 5 घंटे 45 मिनट में यह मेट्रो 334 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यह पहला मौका है जब देश में वंदे भारत मेट्रो की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में लोगों के मन में इस ट्रेन को लेकर सवाल होना लाजमी है। आइये हम आपको इसके बारे में विस्तार में बताते हैं।
ट्रेन का शेड्यूल
वंदे भारत मेट्रो ट्रेन सुबह 5:50 बजे भुज से अपनी यात्रा शुरू करेगी और उसी दिन सुबह 10:50 बजे अहमदाबाद पहुंच जाएगी। इसके बाद अपने रिटर्न ट्रिप के लिए यह अहमदाबाद से शाम 5:30 बजे रवाना होगी और रात 11:10 बजे भुज पहुंचेगी. लोगों के लिए इस ट्रेन की सेवा सप्ताह में छह दिन उपलब्ध होगी। भुज-अहमदाबाद वंदे भारत मेट्रो के रूट पर कुल नौ स्टेशन होंगे। भारतीय रेलवे का कहना है कि यह ट्रेन हर स्टेशन पर करीब दो मिनट के लिए ही रुकेगी।
वंदे भारत मेट्रो की स्पीड
वंदे मेट्रो मेट्रो एक सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है जो 100 से 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। ट्रेन के डिजाइन की बात करें तो इस मेट्रो ट्रेन में 3 x 3 बेंच-टाइप सीट लगाई गई है। जिसका मकसद ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को आरामदायक यात्रा देना है. साथ ही विकालांग यात्रियों की सुविधा के लिए वंदे मेट्रो मेट्रो के कोच में व्हीलचेयर-शौचालय उपलब्ध है। सुरक्षा के लिहाज से देखें तो वंदे मेट्रो ट्रेन के कोच में टॉक-बैक सिस्टम लगाया गया है, जिसकी मदद से कोई भी यात्री किसी इमरजेंसी की स्थिति में ट्रेन के ड्राइवर से सीधे बातचीत कर सकता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेट्रो ट्रेन को दिखायेंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी जन्मतिथि से एक एक दिन पहले 16 सितंबर को भुज एवं अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। स्वदेसी तकनीक से निर्मित यह ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित है। जल्द ही मध्यम दूरी के अन्य शहरों के लिए भी ऐसी ट्रेनें चलाई जाएंगी। (एजेंसी)