राष्ट्रीय

नागदेव मंदिर परिसर से 84 अवैध अतिक्रमण को हटाया गया

नागदेव मंदिर परिसर से 84 अवैध अतिक्रमण को हटाया गया

(राकेश यादव)

कई एकड़ जमीन से दुकान एवं घरों के उपर चला बुलडोजर 

छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव : कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के आदेश अनुसार एसडीएम सुश्री कामिनी ठाकुर के नेतृत्व में नागदेव मंदिर परिसर से 84 अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। धानाउमरी ग्राम निमोटी में स्थित नागदेव मंदिर के आस पास की भूमि खसरा नं 263 रकबा 7.174 हैक्टेयर में से 2 हैक्टेयर तथा खसरा नंबर 251/1 रकबा 27.171 में से 1.172 हैक्टेयर कुल रकबा 3.270 में लगभग 84 अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था ।

Open photo

अवैध अतिक्रमण को एसडीएम कामिनी ठाकुर के नेतृत्व में तहसीलदार राजेंद्र टेकाम,नायब तहसीलदार राजीव नेमा,मोहित बोरकर आर आई एवं पटवारी की टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाया गया।कार्यवाही में पुलिस प्रशासन ,ग्राम पंचायत की टीम द्वारा संयुक्त रूप से लगभग 11 घंटो की जद्दोजहद कर के अतिक्रमण हटाया गया। एसडीएम ने बताया कि गाइड लाइन के अनुसार अतिक्रमित की गई भूमि का बाजार मूल्य 3,59,70,000 रुपए है। मंदिर परिसर में दानदाताओं द्वारा जो दान दिया गया है उससे इस मंदिर का विकास कार्य किया जाएगा। ताकि आने वाले समय में श्रद्धालुओं को अच्छी व्यवस्था मिले।

ज्ञात रहे कि कुल 29 लोगो को ग्रामोदय योजना के तहत ग्राम निमोटी में खसरा न 262 में 15 ×30 के पट्टे प्राप्त हुए थे ।परंतु यह लोग अवैध रूप से पट्टे की जगह में ना रहकर मंदिर के पास खसरा न 263,251 में अवैध दुकान एवं कच्चा मकान बना कर रह रहे थे। जिनके अतिक्रमण हटाए गए।अतिक्रमण हटाते समय राजस्व निरीक्षक नवेगॉव आर आई राहुल काबेरिया,राहुल ठाकुर पटवारी,तरूण पठारे पटवारी शत्रुघन कुमरे पटवारी,दीपक चन्द्रवंशी पटवारी,अंशू ठाकुर पटवारी,राघवेन्द्र नागवंशी पटवारी,राजेन्द्र राय पटवारी,अतरलाल धुर्वे पटवारी. सु०श्री आंकाक्षा बाजपेयी पटवारी सहित 30 कोटवार एवं 50 पुलिस बल उपस्थित था।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email