व्यापार

बायो एनर्जी से किसानों को ऊर्जादाता बनाएंगे अंबानी, गांवों में निकलेंगी 30 हजार नौकरियां

बायो एनर्जी से किसानों को ऊर्जादाता बनाएंगे अंबानी, गांवों में निकलेंगी 30 हजार नौकरियां

नई दिल्ली: अरबपति कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) मुकेश अंबानी ने Reliance AGM 2024 में कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। उन्होंनने खासकर न्यू एनर्जी सेगमेंट पर काफी जोर दिया। अरबपति कारोबारी ने कंपनी की 47वीं वार्षिक आम बैठक में कहा कि रिलायंस के न्यू एनर्जी कारोबार में ऑयल टु केमिकल (O2C) के बराबर संभावनाएं हैं।

सोलर फोटो-वोल्टाइक का प्रोडक्शन

रिलायंस इस साल के आखिर तक अपने सोलर फोटो-वोल्टाइक (PV) मॉड्यूल का प्रोडक्शन भी शुरू कर देगी। मुकेश अंबानी ने कहा, 'हम अगली तिमाहियों में अपनी एकीकृत सौर उत्पादन सुविधाओं का पहला चरण पूरा कर लेंगे। इसमें मॉड्यूल, सेल, ग्लास, वेफर, इंगोट और पॉलीसिलिकॉन शामिल हैं। इनकी शुरुआती वार्षिक क्षमता 10 गीगावॉट रहेगी। हमने जामनगर में एक एकीकृत उन्नत रसायन-आधारित बैटरी विनिर्माण सुविधा बना रहे हैं। इससे अगले साल की दूसरी छमाही तक उत्पादन शुरू हो जाएगा।'

किसान से बनेंगे ऊर्जादाता

अंबानी ने न्यू एनर्जी बिजनेस के बारे में कहा कि बायो एनर्जी कारोबार में असीमित संभावनाएं हैं। हमने लक्ष्य रखा है कि ऑपरेटिंग कंप्रेस्ड बायोगैस के प्लांट 2025 तक 55 कर देंगे। इसी के साथ किसानों की भी इनकम बढ़ेगी। वह ऊर्जादाता कहलाए जाने लगेंगे। इससे गांवों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष 30 हजार नौकरियां मिलेगी। (एजेंसी)

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email