Sara Tendulkar reaction Viral : अर्जुन तेंदुलकर ने आखिकार अपना पहला आईपीएल विकेट झटकने में कामयाबी पाई अर्जुन तेंदुलकर ने आखिकार अपना पहला आईपीएल विकेट झटक लिया. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में अर्जुन ने भुवनेश्वर कुमार को आउट कर अपना पहला विकेट हासिल किया.

अर्जुन ने आखिरी ओवर की गेंदबाजी की थी. जूनियर तेंदुलकर ने अपने आखिरी ओवर में सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी कर हैदराबाद के खिलाफ मुंबई को 14 रनों से जीत दिला दी. अर्जुन की गेंदबाजी देखकर पूर्व क्रिकेटरों ने इसपर रिएक्ट किया. वहीं, अर्जुन तेंदुलकर की बहन सारा तेंदुलकर ने भी इसपर रिएक्शन दिया है. इंस्टास्टोरी पर सारा ने पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है. सारा ने कई सारे पोस्ट शेयर किए हैं. एक पोस्ट में सारा ने लिखा है कि, ‘इस दिन का काफी दिनों से इंतजार था. मुझे तुमपर काफी गर्व है. हाइलाइट्स को बार-बार देख रही हूं.’

मैच में कैमरन ग्रीन ने (40 गेंद में नाबाद 64 रन ) और तिलक वर्मा (17 गेंद में 37 रन ) की आक्रामक पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट पर 192 रन बनाये, जवाब में सनराइजर्स 19 . 5 ओवर में 178 रन ही बना सके जो पांच मैचों में उनकी तीसरी हार थी. सनराइजर्स के लिये इस कठिन पिच पर मयंक अग्रवाल ने 41 गेंद में 48 और हेनरिच क्लासेन ने 16 गेंद में 36 रन बनाये. क्लासेन की पारी ने मुंबई को दबाव में ला दिया था. साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने लेग स्पिनर पीयूष चावला के एक ओवर में चौके और छक्के समेत 21 रन निकाले. मुंबई इंडियंस अब लगातार 3 मैच जीत चुकी है.

https://www.instagram.com/p/BUrL26gjW-r/?utm_source=ig_embed&ig_rid=7adc1b8e-4e98-4c5a-a359-dad11a035239

बता दें कि अर्जुन 2021 से मुंबई की टीम से जुड़े थे. लेकिन उन्हें 2021 और 2022 में मौके नहीं मिले, आखिरकार 2023 में अर्जुन को पहली बार आईपीएल के मैच में खेलने का मौका मिला, केकेआऱ के खिलाफ अर्जुन ने अपना आईपीएल डेब्यू किया था. पहले मैच में अर्जुन ने 2 ओवर की गेंदबाजी की थी.

Categorized in: