Allu Arjun : की Jawan के खूब चर्चे चल रहे हैं. पहले खबर आई कि फिल्म में कैमियो के लिए Allu Arjun को अप्रोच किया गया था. मगर Pushpa 2 में बिज़ी होने की वजह से उन्होंने ये फिल्म रिजेक्ट कर दी थी. कहा गया कि अब अल्लू अर्जुन वाला रोल Sanjay Dutt कर रहे हैं. मगर अब नया मामला सामने आ रहा. बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन ने ‘जवान’ के लिए अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है.

इसमें बताया गया कि पिछले दिनों अल्लू अर्जुन ने ‘जवान’ के लिए कैमियो की शूटिंग खत्म कर दी है. फिल्म के टीज़र के साथ इसकी भी अनाउंसमेंट होगी. जो कि ईद 2023 पर सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ आने वाला है.

allu arjun, jawan, shahrukh khan

‘जवान’ को बड़े गुपचुप तरीके से बनाया जा रहा है. इसलिए मेकर्स ने एक बड़ी तगड़ी स्ट्रैटेजी बनाई लगती है. पहले फिल्म के लिए बज़ बनाने के लिए खबरें लीक करो. फिर उस खबर का खंडन कर दो. ये हुआ एक पंथ दुई काज. पब्लिक को फिल्म से जुड़ा अपडेट मिल भी गया. उस अपडेट को गलत बताकर मेकर्स ने अपना पल्ला भी झाड़ लिया. अल्लू अर्जुन वाले मामले में तो ऐसा ही लग रहा है.

इससे पहले भी फिल्म से एक क्लिप वायरल हुई थी. इसमें शाहरुख खान बेल्ट से गुंडों की पिटाई करते नज़र आ रहे थे. ये वीडियो इंटरनेट पर आया. कुछ घंटों तक इसक खूब भौकाल रहा. फिर इसे इंटरनेट से हटवा दिया गया. जिन-जिन लोगों ने ये वीडियो शेयर किया था, उनके हैंडल/चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक मारी गई. फिर कहा गया कि ये सीन ‘जवान’ फिल्म का है ही नहीं. उसके बाद फिल्म से एक और वीडियो बाहर आया. उसे ये कहकर वायरल किया गया कि ‘जवान’ में शाहरुख खान एक अंडरवाटर सीक्वेंस शूट कर रहे हैं. मगर उसे भी अन-ऑफिशियल तरीके से खारिज कर दिया गया.

Allu Arjun:खुशखबरी! बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे अल्लू अर्जुन, 'पुष्पा'  ने साइन की भूषण कुमार की फिल्म - Allu Arjun To Make Debut In Bollywood  Pushpa Star Collaborated With ...

साउथ में ये बड़ी प्रचलित मार्केटिंग स्ट्रैटेजी है.

खैर, ‘जवान’ की शूटिंग का काम ऑलमोस्ट पूरा हो चुका है. खबरें आई थीं अप्रैल में शाहरुख, दीपिका और नयनतारा के साथ दो गाने शूट करेंगे. उसके बाद शूटिंग का काम खत्म हो जाएगा. जोर-शोर से पोस्ट-प्रोडक्शन चल रहा है. क्योंकि पिक्चर 2 जून, 2023 को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. मेकर्स उसे आगे नहीं खिसकाना चाहते.

‘जवान’ से जुड़ा एक अपडेट ये भी है कि इस फिल्म को विदेशों में यशराज फिल्म्स डिस्ट्रिब्यूट करेगी. YRF के डिस्ट्रिब्यूट करने से ये होगा कि इंडिया से बाहर भी फिल्म को बड़े लेवल पर रिलीज़ किया जा सकेगा. जैसे उन्होंने ‘पठान’ के साथ किया.

‘जवान’ को तमिल फिल्ममेकर एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, योगी बाबू, सुनील ग्रोवर और दीपिका पादुकोण जैसी एक्टर्स काम कर रही हैं.

#alluarjun #prabhas #ramcharan #maheshbabu #tollywood #vijaydevarakonda #pawankalyan #samantha #rashmikamandanna #telugumemes #telugu #kajalagarwal #ntr #poojahegde #bollywood #jrntr #teluguactress #love #pushpa #alluarjunonline #anupamaparameswaran #telugucinema #kollywood #trending #pspk #telugucomedy #aa #rakulpreetsingh #instagram #memes #bollywood #love #india #instagram #instagood #hollywood #mumbai #follow #tollywood #fashion #salmankhan #bollywoodactress #trending #deepikapadukone #music #like #katrinakaif #bollywoodsongs #bhfyp #aliabhatt #actress #tiktok #photography #actor #likeforlikes #kollywood #priyankachopra #memes #followforfollowback #shraddhakapoor

Categorized in: