Astrology : वैदिक गणित के अनुसार कल यानि की 28 मार्च 2023 को गुरु मीन राशि में अस्त हो जाएंगे. जिससे सभी 12 राशियों पर असर पड़ेगा. लेकिन इन राशियों को खास ध्यान रखने की जरूरत है.
देव गुरु बृहस्पति का ये परिवर्तन 9 बजकर 20 मिनट पर होगा. मीन राशि में अस्त होने पर किन राशियों पर असर सबसे ज्यादा होगा चलिए आपको बताते हैं.
मीन राशि:-
आपकी राशि में ही गुरु अस्त हो रहे हैं, ऐसे में कई परेशानी सामने आ सकती है.
कार्यक्षेत्र में काम का तनाव होगा.
परिवार पर आपके तनाव का असर पड़ेगा.
आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है.
किसी भी तरह के लेनदेन से बचें, नुकसान की आंशका है.
कुंभ राशि:-
आपकी बोली कठोर होगी जो रिश्तों पर असर डालेगी.
बहुत सोच समझकर ही कोई बात बोलें वरना मुश्किल हो सकती है.
आपका आत्मविश्वास भी कम होगा.
कोई निवेश ना करें नुकसान हो सकता है.
कन्या राशि:-
वैवाहिक जीवन में विवाद की आंशका है.
परिवार में अशांति हो सकती है.
प्यार से बातों को सुलाझा लें वरना लेने के देने पड़ सकते हैं.
आपकी छवि दूसरों के सामने बुरी बन सकती है.
धनु राशि:-
सेहत बिगड़ सकती है. लापरवाही ना करें.
अपनी मां की सेहत का भी ध्यान रखें.
प्रेस संबंध में खटास आ सकती है.
अस्त गुरु वैवाहिक सुख को कम कर सकते हैं.
मिथुन राशि:-
काम और परिवार में संतुलन ना होना परेशानी पैदा करेगा,
बिजनेस में नुकसान हो सकता है,
पार्टनशिप में धोखा हो सकता है,
किसी भी विवाद से दूर रहें.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी गरजा छत्तीसगढ़ न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है)