हाशिम खान
आशीर्वाद देने पहुंचे रामकेली बाई 75 वर्षीय बतरा निवासी रामकेली बाई
सूरजपुर : युवा साथी फाउंडेशन के सहयोग से लाइफ लाइन एक्सप्रेस में अपने मोतियाबिंद बीमारी का सफल ऑपरेशन करवा कर लौटते वक्त संस्था कार्यालय सूरजपुर में इस पुनीत कार्य को करने के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद देने पहुंची ज्ञात हो कि 25 फरवरी से सूरजपुर जिले में पांचवी बार लाइफ लाइन एक्सप्रेस का शिविर प्रारंभ हुआ है जिसमें आंख कान नाक कटे फटे होंठ तेरे पैर एवं स्त्री रोग का निशुल्क इलाज किया जा रहा है जिसमें युवा साथी फाउंडेशन के लगभग 400 कार्यकर्ता घर-घर तक इस सिविल का संदेश पहुंचाने में लगे हुए हैं l बतरा गांव की रहने वाली रामकेली बाई विगत 1 वर्ष से दोनों आंखों में मोतियाबिंद बीमारी से ग्रसित थी और उन्हें देखना भी बंद हो गया था उन्होंने बताया कि स्थानी हॉस्पिटल में कई बार गई परंतु इलाज नहीं हो पाया वर्तमान में युवा साथी फाउंडेशन के कार्यकर्ता द्वारा लाइफ
यहाँ देखे विडियो :-
लाइन एक्सप्रेस शिविर के संबंध में जानकारी मिली तब उन्हें कार्यकर्ताओं के सहयोग से अभी तक पहुंचाया गया और उनका एक आंख का सफल ऑपरेशन हुआ साल भर बाद अपने आंखों से दुनिया को देखने का अवसर पुनः मिलने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है उन्होंने तो उम्मीद ही खो दी थी कि इस जीवन में कभी दोबारा देख सकेगी इस पुनीत कार्य के लिए स्वयं युवा साथी फाउंडेशन के कार्यालय में पहुंचकर धन्यवाद रूपी आशीर्वाद सभी सदस्यों को दीया और इसी प्रकार जनसेवा करने हेतु भी आग्रह किया संस्था सचिव ने बताया की इनका एक आंख का ऑपरेशन हो गया है और दूसरी आंख का भी ऑपरेशन हेतु आवश्यक सहयोग करने के लिए संस्था सदैव तैयार रहेगीl