प्रभात महंती
♻️ सरायपाली पुलिस द्वारा अवैध कबाड़ी की सामान बिक्री हेतु ले जाते पकड़े जानें पर की गई कार्यवाही♻️
♻️ घटनास्थल=पदमपुर रोड दुर्गा मंदिर के सामने सरायपाली ♻️
♻️ जप्त= कबाड़ सामान लोहा टिना,3350 किलोग्राम कीमती 134,000 रुपए एवम घटना में प्रयुक्त वाहन Tata ACE क्रमांक CG 04 LV 5258, व CG 06 M 0501 कीमती 3,75000 रुपए कुल जुमला कीमती 509000 रुपए ♻️
महासमुंद : पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरेपुंजे एवं एसडीओपी सरायपाली श्री अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था इसी क्रम में थाना प्रभारी आशीष वासनिक को दिनांक 13/04/2023 को जरिए मुखबीर सूचना मिला
की TATA ACE क्रमांक CG 04 LB 5258 एवम CG 06 M 0501 मैं कबाड़ी सामान भरकर बिक्री हेतु ले जा रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के पदमपुर रोड दुर्गा मंदिर के सामने जाकर घेराबंदी किया जो TATA ACE क्रमांक CG 04 LB 5258, व CG 06 M 0501 वाहन आते दिखा जिसे रोककर उसके चालक एवम बगल में बैठे व्यक्ती का नाम पता पूछने पर अपना नाम (1)ललित जांगड़े पिता तीरथ जांगड़े उम्र 32 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर सरायपाली (2) देव प्रकाश निराला पिता उद्धव निराला उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर सरायपाली (3) शेख रिजवान पिता शेख रमजान उम्र 40 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 11 बाजार पारा थाना सराय पाली जिला महासमुंद का रहने वाला बताये
तथा दोनों वाहन को चेक करने पर कबाड़ी समान लोहा टीना कूलर के टुकड़े कागज आदि होना बताएं जिससे कबाड़ी सामान लोड करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना पाया गया जो चोरी का सामान होने के माकूल संदेह में अवैध लोहे टीने का कबाड़ समान 3350 किलोग्राम कीमती 1,34000 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त 02 टाटा ACE वाहन कीमती 3,75000 कुल जुमला कीमती 509000 रुपए को समक्ष गवाहन जप्त कर उक्त मशरुका को कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 41(1+4)crpc 379 ipc का पाए जाने से आरोपीयो को गिरफ्तार कर थाना सरायपाली में इस्तगासा क्रमांक 06 /2023 ,धारा 41(1+4) 379 IPC कायम कर विवेचना में लिया गया संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक जयंत बारिक आरक्षक योगेन्द्र बंजारे, मानवेंद्र ढीढ़ी, कमल जांगड़े समस्त थाना स्टाफ का योगदान रहा