प्रभात महंती
महासमुंद : पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरेपुंजे एवं एसडीओपी सरायपाली श्री अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था कि दिनांक 20/03/23 के आवेदक सुकलाल निराला पिता स्वर्गीय दुर्गाचरण निराला उम्र 32 साल जाति सतनामी साकिन जंगलबेडा थाना सरायपाली थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 20/03/23 को मैं अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06 GB 8004 में अपने पुत्र का आधार कार्ड बनाने के लिए सरायपाली आया था अपने मोटरसाइकिल को पोस्ट ऑफिस के सामने खड़ा करके पोस्ट ऑफिस अंदर आधार कार्ड बनाने के लिए गया था
शाम लगभग 4:30 बजे मैं बाहर आया तो देखा मेरी मोटरसाइकिल नहीं थी आसपास के लोगों से पूछताछ कर पता तलाश किया कुछ पता नहीं चला मेरे मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 99/2023 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया त्वरित कार्यवाही करते हुऐ विवेचना दौरान थाना प्रभारी आशीष वासनिक को जरिए मुखबीर से सूचना मिला की उड़ियापारा निवासी अशोक अग्रवाल, राकेश पाण्डेय नाम का व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल अपने घर में छुपा कर रखे है कि सूचना हेतु हमराह स्टाफ रवाना होकर आरोपियों के घर दबिश दिए जहा पर आरोपी (1) अशोक अग्रवाल पिता वेदप्रकाश अग्रवाल उम्र 45 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 12 उड़ियापारा थाना सरायपाली (2) राकेश पाण्डेय पिता शिवकुमार पांडेय उम्र 42 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 12 उड़ियापारा थाना सरायपाली का होना बताया तथा दोनो से कड़ाई से पूछताछ करने पर पूर्व से निरंतर 02 मोटर सायकल 01 स्कूटी को दोनो मिलकर चोरी कर अपने अपने घर में छिपा कर रखना कुबूल किए
जप्त=03 नग मोटर सायकल
(1) एक मोटर HF डिलक्स क्रमांक CG 06 GB 8004 कीमती 40,000 रूपये
(2) मोटर साइकिल सुपर स्प्लेंडर बिना नंबर कीमती 35,000 रुपए
(3) एक कत्था कलर की स्कूटी क्रमांक CG 06 GW 5677 कीमती 40,000 रूपये
घटनास्थल पोस्ट ऑफिस के पास सरायपाली थाना सरायपाली आरोपी के कब्जे से (1)HF डिलक्स मोटर साइकिल क्रमांक CG 06 GB 8004 (2) मोटर साइकिल सुपर स्प्लेंडर बिना नंबर (3) कत्था कलर की स्कूटी क्रमांक CG 06 GW 5677 को चोरी की मोटरसाइकिल होने से उक्त मशरूका को समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीयो को गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा जाना हैं संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक प्रसन्न स्वाई,सुखलाल भोई आरक्षक योगेन्द्र बंजारे, मानवेंद्र ढीढ़ी, कमल जांगड़े समस्त थाना स्टाफ का योगदान रहा