मुंबई : ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आरोही को अभीर का सच पता चल जाता है। सच जानने के बाद वह ऐसा फैसला लेगी जिसकी वजह से अक्षु, अभिनव और अभिमन्यु की जिंदगी बदल जाएगी।

टीवी धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड में एक नहीं बल्कि दो हाई-इंटेंसिटी वाले ड्रामे देखने को मिलने वाले हैं। एक तरफ, जल्द ही इस राज के ऊपर से पर्दा उठेगा कि अभीर, अक्षरा और अभिनव का नहीं बल्कि अक्षरा और अभिमन्यु का बेटा है। वहीं दूसरी तरफ, ये सच जानने के बाद आरोही एक ऐसा फैसला लेगी जिसके बारे में सुनकर मंजरी के पैरों तले जमीन किसक जाएगी। पढ़िए आने वाले ट्विस्ट के बारे में…

सबसे पहले आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अभिमन्यु और अभिनव की चाल के बाद बिड़ला परिवार गणगौर की पूजा के लिए गोयनका हाउस पहुंचते हैं। इसी उत्सव के दौरान डॉ संदीप अक्षरा और अभिनव को पहचान लेते हैं। हालांकि, अक्षरा और अभिनव डॉ संदीप की नजरों से ओझल हो जाते हैं। वह डॉ संदीप से छिपते फिरते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब अक्षरा, अभिनव के सामने ये बात कहेगी कि वह नहीं चाहती कि अभिमन्यु को अभीर का सच पता चले तब आरोही वहीं मौजूद होगी। वह अभिमन्यु से पहले ही अभीर का सच जान जाएगी।

फिर आएगी फैसले की घड़ी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले तो आरोही को इस सच पर विश्वास नहीं होगा। लेकिन, जब वह इस सच को मान लेगी तब दूसरा ट्विस्ट आएगा। वह अभीर का सच जानने के बाद अभिमन्यु की जिंदगी से दूर जाने की कोशिश करेगी। इतना ही नहीं, वह अभीर और रूही की खातिर अभिमन्यु और अक्षरा को एक करने की भी कोशिश करेगी। यानी एक बात तो तय है। आने वाले एपिसोड्स में अभिमन्यु, अभिनव और अक्षरा की जिंदगी पूरी तरह बदलने वाली है।

#serial #love #film #actor #actress #instagram #series #tv #starplus #vijaytv #tamilserial #tamil #india #netflix #bollywood #instagood #movie #beautiful #follow #vijaytelevision #zee #like #cute #suntv #tiktok #trending #couplegoals #fanpage #serialactress #maharashtra #tellywood #kino #santhwanam #likeforlikes #followforfollowback #kollywood #naagin #serials #o #official #vijaytvserial #turkey #cinema #movies #drama #zeetv #tollywood #kannada #indianserial #bhfyp #family #memes #best #k #a #video #happy #tamilactress #nazar #pandianstores

Categorized in: