Railway Stocks : सोमवार को रेलवे स्टॉक्स में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड, रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड जैसे अधिकतर रेलवे शेयरों में आज को तेजी रही है।

सोमवार को रेलवे स्टॉक्स में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड, रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRFC) जैसे अधिकतर रेलवे शेयरों में आज को तेजी रही। इनमें से ज्यादातर शेयरों में सोमवार को 10 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।

14% चढ़े RVNL के शेयर

रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर आज NSE पर 14% चढ़कर 88.35 रुपये पर बंद हुए। यह इसका नया रिकॉर्ड भाव रहा है। वहीं, इरकॉन इंटरनेशनल का शेयर इंट्रा डे ट्रेड में 10.28 प्रतिशत उछलकर 69.65 रुपये के हाई पर पहुंच गए थे। वहीं, Indian Railway Finance Corp Ltd के शेयर आज 6.06% बढ़कर 29.75 रुपये पर बंद हुए हैं।

रेलवे शेयरों में तेजी की वजह

दरअसल, रविवार को यह बताया गया कि भारतीय रेलवे अगस्त 2023 तक 120 एडवांस्ड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का प्रोडक्शन शुरू कर देगा। एजेंसी पीटीआई ने केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे के हवाले से बताया, “लातूर में मराठवाड़ा रेलवे कोच फैक्ट्री में कम से कम 120 एडवांस्ड वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण किया जाएगा और अगस्त तक प्रोडक्शन शुरू करने की कोशिश की जा रही है।” कोच निर्माण के लिए टेंडर प्रोसेस फाइनल फेज में है और जल्द ही इस कॉन्ट्रैक्ट को फाइनल रूप दिया जाएगा।

दानवे ने कहा कि केंद्र ने लातूर में कोच फैक्ट्री स्थापित करने के लिए 600 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं और जल्द से जल्द सुविधा का संचालन शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रूस और भारतीय रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के एक संघ के साथ कॉन्ट्रैक्ट प्रोसेस में है, उन्होंने कहा कि वास्तविक कोच उत्पादन अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 400 नई वंदे भारत ट्रेनों को लॉन्च करने की योजना की घोषणा की है और इनमें से 120 का निर्माण लातूर में किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ने पर इस कारखाने में और 80 ट्रेनें भी बनाई जाएंगी।

#sharemarket #indiansharemarket #sharemarkettips #sharemarketnews #sharemarketing #sharemarketindia #sharemarketstudies #sharemarketinvesting #sharemarketeducation #sharemarkets #sharemarketupdates #sharemarketknowledge #likeandsharemarketing #sharemarketanalysis #sharemarketinhindi #sale4sharemarket #usharemarketing #australiasharemarket #shelves2sharemarketers #sharemarket_official #shelves2sharemarketing #aasmsharemarket #esharemarket

Categorized in: