मुंबई : करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड के ऐसे सितारे हैं जिनकी जोड़ी एक दूसरे के साथ लोगों को बहुत पसंद आती है। जब भी यह दोनों सितारे एक दूसरे के साथ नजर आते हैं तब हर किसी का यही कहना होता है कि इन दोनों की जोड़ी एक दूसरे के लिए ही बनी हुई प्रतीत होती है। हाल-फिलहाल में यह दोनों सितारे लंदन में सैर करते नजर आ रहे थे जिसकी तस्वीरें भी करीना कपूर और सैफ अली खान साझा करते नजर आए थे जिसमें इन दोनों की जोड़ी को देखकर सभी लोग खूब तारीफ करते नजर आ रहे थे।
हाल ही में लेकिन जब यह दोनों सितारे विदेश में थे तब उनके ऊपर ऐसा दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है कि वह अपने सभी कामों को छोड़कर तुरंत ही भारत आ पहुंचे हैं और आइए आपको बताते हैं करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने किस करीबी व्यक्ति को हाल ही में खो दिया है जिनसे आखिरी मुलाकात के लिए वह तुरंत ही सब कुछ छोड़ कर आ गए हैं।
करीना कपूर की नहीं रही दुखों की कोई भी सीमा, रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं उनके आंसू
करीना कपूर बॉलीवुड की उन खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक है जिनके संबंध बॉलीवुड के सभी नामी कलाकारों के साथ बहुत अच्छे रहे हैं। इस खूबसूरत अभिनेत्री ने हाल ही में लेकिन अब बॉलीवुड में अपने एक ऐसे करीबी इंसान को खो दिया है जिनसे उन्हें बहुत ज्यादा लगाव था। करीना को जैसे ही इस बात का पता चला है कि उनकी यह करीबी महिला इस दुनिया में नहीं रही है तब उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और उनके पति सैफ अली खान भी अपनी पत्नी की ऐसी हालत को देखकर बहुत परेशान नजर आ रहे थे। आइए आपको बताते हैं करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने किस करीबी इंसान को हाल ही में खो दिया है जिन की प्रार्थना सभा में यह दोनों सितारे पहुंचते नजर आए।
सैफ और करीना के ऊपर टूट पड़ा है दुखों का पहाड़, नहीं रही उनकी यह सबसे करीबी महिला
सैफ अली खान और करीना कपूर को हाल ही में जिस किसी ने भी आंसू बहाते देखा है तब सभी लोग यह नहीं समझ पा रहे थे कि आखिर इन दोनों के साथ ऐसा क्या हो गया लेकिन आपको बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान ने जैसे ही इस खबर को सुना है कि पामेला चोपड़ा इस दुनिया में नहीं रही तब उनके दुखों की कोई सीमा नहीं रही।
दरअसल यह दोनों ही सितारे पामेला चोपड़ा के बेहद करीब थे और पामेला ने कई मौकों पर करीना कपूर को लेकर यह कहा था कि वह एक बहुत ही अच्छी लड़की है। करीना भी पामेला को अपनी मां का दर्जा देती नजर आती थी और इसी वजह से जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला है कि अब पामेला चोपड़ा इस दुनिया में नहीं रही है तब तुरंत ही वह उनकी प्रार्थना सभा में पहुंच गई। इस दौरान उनकी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।
#kapoor #bollywood #love #shraddhakapoor #deepikapadukone #varundhawan #shraddha #ranbirkapoor #bhfyp #aliabhatt #ranbir #kareenakapoor #abcd #shraddhakapoorfans #anushkasharma #shraddhalovers #salmankhan #shraddhagems #shraddhakapoorhot #shraddhu #instagram #baaghi #shraddhakapoorlovers #shraddhakapoorsuperfans #streetdancer #saaho #d #katrinakaif #kareena #shraddhas #shahidkapoor #kareenakapoorkhan #shraddhakapoorworld #saraalikhan #shraddhakapoorfc #aedilhaimushkil #shraddhafans #aashiqui #ranveersingh #taimuralikhan #bollywoodactress #follow #sanju #shahrukhkhan #like #shraddhaholic #ranbirkapoorlove #ranbirkapoorfan #brahmastra #hollywood #hot #randeep #yjhd #bebo #life #music #rishikapoor #dance #tamasha #kareenabebo