प्रभात महंती
लाॅटरी पद्धति चीट निकाल कर दिया गया दुकान
संसदीय सचिव, जनपद अध्यक्ष की मौजूदगी में पालिका अध्यक्ष ने की प्रक्रिया शुरू
महासमुंद : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार के सामने स्ट्रीट वेंडरों के लिए बनाए गए दुकानों का मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष सभाकक्ष में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर की मौजूदगी में पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने लाॅटरी पद्धति से 56 स्ट्रीट वेंडरों को दुकान आवंटित किया गया।
नगर पालिका सीमा पर नेशनल हाईवे 353 की दोनों ओर लंबे समय से गुमटियां और ठेला लगाकर अपना जीवनयापन करने वाले स्ट्रीट वेंडरों को सड़क विस्थापित करने के प्रयास को मंगलवार को मूर्तरूप दिया गया। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष यतेन्द्र साहू, दाऊलाल चंद्राकर की मौजूदगी में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने अध्यक्ष सभाकक्ष में पूर्व सूचीबद्ध किए गए स्ट्रीट वेंडरों लाॅटरी पद्धति से चीट निकाल कर 56 लोगों को दुकानों आवंटित किया गया।
बता दें कि, कोरोना काल के पहले से स्ट्रीट वेंडरों को व्यवस्थापन करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। लेकिन वैश्विक महामारी के कारण लोगों को आर्थिक संकटों के दौर से गुजरना पड़ा। इसके बाद स्थिति सामान्य होने पर स्ट्रीट वेंडरों ने 5-5 हजार रुपए अमानत राशि नगर पालिका में जमा कराया था। दुकान आवंटन के पहले 10-10 हजार रुपए अमानत राशि के तौर पर जमा कर आवंटन प्रक्रिया में शामिल हुये। इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने दुकान पाने वाले को शुभकामनाएं देते हुए कहा अब व्यवस्थापन के बाद सभी अपने अपने निर्धारित स्थान पर दुकान का संचालन करें।
इस नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने स्ट्रीट वेंडरों से कहा जिन्हें भी दुकानें आवंटित हुई है वे अपने व परिवार के किसी भी सदस्य को पुनः उसी स्थान पर ठेला या गुमटियां लगाते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा आवंटित स्थल पर ही अपना रोजगार चलाएं।इस अवसर पर पार्षद पवन पटेल, मंगेश टकसालें, बबलू हरपाल, हफ़ीज़ क़ुरैशी, गोलू मदनकार, डमरू धर माँझी, तरेन चंद्राकर, महेंद्र सिका, सीएमओ डी एल वर्मन, राजस्व निरीक्षक दिलीप चंद्राकर, गुमान सिंह ध्रुव, आरिश अनवर, विजय श्रीवास्तव सहित पालिका कर्मचारी गण उपस्थित थे।