रायपुर : मानवीय संवेदनाओं को बरकरार रखते हुए संस्था, अवाम ए हिन्द ने सुपोषण अभियान अंतर्गत निरन्तर 1070वां दिन जरुरतमन्द, मरीज के परिजनों को निःशुल्क पौष्टिक भोजन वितरण : मोहम्मद सज्जाद खान

No description available.

सामाजिक संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के तत्वावधान में संस्थापक, मो. सज्जाद खान के कुशल नेतृत्व में नियमित रूप से निःशुल्क बांटे जा रहे भोजन वितरण के 1070वां दिन पूर्ण करते हुए राजधानी में जरूरतमंद, गरीब बेसहारा तथा राजधानी के डीकेएस अंबेडकर अस्पताल, जिला अस्पताल में मरीजों के परिजनों को सुपोषण अभियान के माध्यम से मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए समाज के हर निर्धन, कमजोर व्यक्तियों को निःशुल्क गर्म पौष्टिक भोजन का वितरण किया।

No description available.

संस्था के संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान बताया कि रायपुर राजधानी सहित, अन्य क्षेत्र जिले गांव वन आंचल से आने वाले बीमार मरीजों के परिजन दूरदराजो से इलाज के लिए आते हैं, आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से भोजन की व्यवस्था करने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, ऐसे स्थिति में संस्था जमीनी हकीकत को पहचान कर मानवता को कायम रखने के उद्देश्य से नियमित रूप से संस्था उन्हें दोनों वक़्त का निःशुल्क भोजन मुहैय्या कराते हुए आ रही है।

संस्थापक, मो. सज्जाद खान के मार्गदर्शन में श्रीमती अनिला शर्मा, योगेश्वर सिन्हा, फराज खान, अनमोल जैन, दिव्यांश शर्मा, राजकुमार साहू द्वारा आज इस सेवा कार्य में सहयोग प्रदान किया गया।

प्रेषक :
ज़ुबैर खान,
मिडिया प्रभारी

Categorized in: