हाशिम खान

No description available.

सूरजपुर : दिनांक 28.02.2023 को भटगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम केवटाली जंगल में डोमनहील चिरमिरी निवासी रोहित सिंह और उसके साथियों के द्वारा रास्ता रोककर भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह व उसके साथियों को जान से मारने की धमकी देकर राड से प्राणघातक हमला किया गया। प्रार्थी अखण्ड प्रताप सिंह की रिपोर्ट पर थाना भटगांव में धारा 341, 147, 148, 149, 506बी, 324, 323, 307, 115, 120बी भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पूर्व में मामले के आरोपी संजय अग्रवाल, चंदन उर्फ चंद्रप्रकाश शर्मा व आफताब खान उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया था और अन्य आरोपी की पतासाजी की जा रही थी।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना भटगांव की पुलिस आरोपी की पतासाजी में लगी थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना भटगांव की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी राकेश चौहान पिता श्रीमान सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी डोमनहील, चिरमिरी, थाना चिरमिरी जिला एमसीबी को पकड़ा गया और विधिवत् गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव शरद चन्द्रा, थाना प्रभारी चिरमिरी कमलकांत शुक्ला, एसआई सी.पी.तिवारी, एएसआई गुरू प्रसाद यादव, आरक्षक रौशन सिंह, नौशाद, शैलेश व प्रकाश सक्रिय रहे। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना चिरमिरी की पुलिस टीम ने पूर्ण सहयोग किया।

Categorized in: