Small Business Ideas : स्टार्टअप की सफलता का एक सूत्र यह भी है कि, ऐसे प्रोडक्ट पर काम कीजिए जिस की डिमांड पहले से मार्केट में है। जो प्रोडक्ट पहले से मार्केट में मौजूद है लेकिन उसका स्पेशलिस्ट मौजूद नहीं है। आजकल लोग हर चीज स्पेशलिस्ट से खरीदना पसंद करते हैं, क्योंकि जब किसी प्रोडक्ट के लिए डेडीकेटेड शोरूम बनता है तो उसमें सभी तरह की वैरायटी भी मिल जाती हैं और क्वालिटी भी। यही कारण है कि जींस बनाने वाली कंपनी साड़ी नहीं बनाती जबकि दोनों कपड़े का कारोबार कर रहे हैं। चलिए अपन भी कुछ ऐसा ही प्लान करते हैं।

Business Opportunity
शहर हो या गांव, घर अपना हो या किराए का लेकिन CURTAINS हर घर में होते हैं। हर बाजार में उपलब्ध हैं और हर साल इनकी बिक्री बढ़ती चली जा रही है। यदि आप सर्वे करेंगे तो पता चलेगा कि CURTAINS में कई प्रकार की वैरायटी और क्वालिटी आने लगी है। बेडरूम के लिए अलग, ड्राइंग रूम के लिए अलग, बच्चों के कमरों के लिए अलग और ऑफिस के लिए अलग तरह का फैब्रिक, अलग तरह का डिजाइन होता है। जब बाजार में हर प्रोडक्ट के लिए डेडीकेटेड शोरूम मौजूद है तो फिर CURTAINS यहां वहां कई दुकानों पर कोने में रखे हुए क्यों मिलते हैं। जरा सोचिए क्या अपन इस अपॉर्चुनिटी का फायदा उठा सकते हैं।

New Business Plan

✔ भारत के ज्यादातर बाजारों में आपको CURTAIN COLLECTION नहीं मिलेगा।
✔ यह एक मौका है जिसका अपन फायदा उठा सकते हैं।
✔ अपने CURTAIN COLLECTION में यहां वहां से खरीद कर लाए गए पर्दे नहीं बेचे जाएंगे बल्कि अपने ही वर्कशॉप में बनाए जाएंगे।
✔ इसके लिए 2-3 CURTAIN SEWING मशीनों की जरूरत पड़ेगी।
✔ सभी प्रकार के पर्दे और उनकी एसेसरीज एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराएंगे।
✔ अपना शोरूम प्राइम लोकेशन पर नहीं होगा, तब भी ग्राहक आएंगे क्योंकि उन्हें उनकी पसंद के अनुसार ऑर्डर करने का मौका भी मिलेगा।
✔ ग्राहक जैसा चाहे वैसा फैब्रिक पसंद कर सकते हैं, जब तक उनकी चाय खत्म होगी तब तक उनके CURTAINS बनकर तैयार हो जाएंगे।
✔ सरकारी दफ्तरों के लिए, कारपोरेट कंपनियों के लिए, प्राइवेट ऑफिसों के लिए हर प्रकार के पर्दे रेडीमेड उपलब्ध होंगे और ऑर्डर पर तत्काल बनाए जा सकेंगे।

कुल कितने प्रकार के CURTAINS होते हैं

Rod pocket curtains
Tab top curtains
Grommet curtains
Pinch pleat curtains
Eyelet curtains
Sheer curtains
Blackout curtains
Thermal curtains
Lace curtains
Café curtains
Tension rod curtains
Tie-up curtains
Scarf curtains
Panel curtains
Swag curtains
Valance curtains
Cornice curtains

यह तो एक छोटी सी लिस्ट है, जो आप को मोटिवेट करने के लिए बनाई गई है। जब आप अपनी रिसर्च के बाद लिस्ट तैयार करेंगे तो वह आपके शहर के लिए बिल्कुल परफेक्ट होगी, क्योंकि हर शहर का मिजाज भी अलग-अलग होता है।

CURTAIN ACCESSORIES
अपने आप में बहुत बड़ा मार्केट है। ग्राहकों की कमी नहीं है। लोगों को उनकी पसंद की चीज चाहिए। ऐसा कोई घर नहीं है जिसमें साल में एक बार पर्दे बदले ना जाते हो और कुछ घर तो ऐसे ही हैं जहां साल में दो या तीन बार पर्दे बदले जाते हैं। हर नए घर में पर्दे लगते हैं और जब भी कोई अपना घर शिफ्ट करता है कम से कम पर्दे जरूर बदलता है। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी डिमांड कभी खत्म नहीं हो सकती। यदि आप एक छत के नीचे सब कुछ उपलब्ध करा सकते हैं तो आपको सफलता के शिखर तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता।

ऑनलाइन मार्केट भी बहुत बड़ा है
केवल अपने शहर की बात नहीं है। जरा अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सर्च करके देखिए। डिजाइन और प्राइस के अलावा उनके सप्लायर्स के बारे में रिसर्च कीजिए। आपको पता चलेगा कि बहुत सारे लोगों के पास अपना वर्कशॉप नहीं है फिर भी लाखों का टर्नओवर चल रहा है। जरा सोचिए जब अपना वर्कशॉप होगा, अपन नए-नए डिजाइन बना सकेंगे तो फिर ऑनलाइन मार्केट में अपनी पोजीशन क्या बन जाएगी।

#business #smallbusiness #supportsmallbusiness #businesswoman #womeninbusiness #businessowner #businessman #localbusiness #onlinebusiness #smallbusinessowner #blackownedbusiness #blackbusiness #shopsmallbusiness #businesscoach #businesstrip #businesswomen #supportlocalbusiness #familybusiness #supportblackbusiness #businesstips #businesslife #businessowners #businessopportunity #businesscards #smallbusinesssaturday #businessquotes #supportsmallbusinesses #businessminded #newbusiness #homebusiness #savvybusinessowner #homebasedbusiness #businesscasual #businesspassion #businesscard #businessmen #businessclass #businessgrowth #startupbusiness #lagosbusiness

Categorized in: